वी.टी.पी के प्रशिक्षणार्थी अनेक गतिविधियों के द्वारा लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक l

वी.टी.पी के प्रशिक्षणार्थी अनेक गतिविधियों के द्वारा लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक l

मोर अभनपुर 

छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल में बसे नया रायपुर जिसके अंतर्गत श्री दावड़ा विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित में चिन्मय फाउंडेशन एवं ईश मेजेस्टी फाउंडेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निः शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है यहां पर प्रशिक्षणार्थियों को आई टी रिटेल और सॉफ्ट स्किल व इंग्लिश की 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है

यहां पर अनेक प्रकार के गति विधियां होते ही रहता है, लोक सभा चुनाव को देखते हुवे, यहां पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता और साथ ही साथ स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा था , जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और स्वयं तथा अपने परिवार वालों, अपने दोस्तों, अपने गांव वालों को मतदान के लिए जागरूक किया,

उन्होंने बताया कि मतदान करना हमारा परम् कर्तव्य है इसी अधिकार के द्वारा हम श्रेष्ठ राष्ट्र बना सकते है