श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में 291 महिलाओं का हुआ सम्मान

नवापारा राजिम :- स्थानीय श्री दावड़ा विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं जैसे समाज कल्याण, लघु उद्योग मानव कल्याण, समाज सेवा इत्यादि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हुए 291 महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू एवं विशिष्ट अतिथि क़े रूप में खेमराज कोसले एवं श्रीमती सुमित्रा कोसले उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि इंद्र कुमार साहू ने सम्मानित हुए विशिष्ट महिलाओं की सराहना की एवं किसी प्रकार भविष्य में भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उपस्थित सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में दावड़ा विश्वविद्यालय के संस्थापक चिन्मय दावड़ा एवं डायरेक्टर जनरल मैडम डॉ.चार्मी दावड़ा भी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम के अंत में यूनिवर्सिटी में अध्यनरत विभिन्न छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में 291 महिलाओं का हुआ सम्मान