भरेगाभाटा में सांप के काटने से एक महिला की हुई मौत

मोर अभनपुर
ग्राम भरेगाभाटा में एक महिला की सांप काटने से मृत्यु होने की खबर सामने आई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भरेगाभाटा निवासी तुलेश्वरी पटेल पति रवि पटेल उम्र 27 वर्ष अपने कमरे की बिस्तर में सोई हुई थी जिसके कान को रात करीब 2 एक जहरीले सांप ने काट लिया। जिसे डायल 112 की मदद से सीएचसी अभनपुर में भर्ती कराया गया जहां जांच उपरांत तुलेश्वरी पटेल को मृत घोषित कर दिया गया।