चिन्मय फाउंडेशन में रिटेल व आईटीएस के बच्चे सिख रहे है प्रेजेंटेशन देना
फाउंडेशन द्वारा बच्चो को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास
मोर अभनपुर
चिन्मय फाउंडेशन में रिटेल व आईटीएस के बच्चो को पढ़ाई के साथ आत्मनिर्भर बनाने विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।जैसे जैसे समय बीत रहा है क्लास के बच्चे अपने जिम्मेदारी को समझ रहे है और परिपक्व हो रहे साथ ही क्लास में सभी खेल प्रोग्राम पढ़ाई में हिस्सा लेकर भाग्यनिर्माण की ओर अग्रसर हो रहे है।
रिटेल के बच्चे ने क्लास में अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन और अपनी पढ़ाई में क्या क्या हुआ है इसको लेकर प्रदर्शन किया जिसमे टीना ने अपनी प्रेजेंटेशन से सबको प्रभावित किया साथ बरखा यादव ने भी अपने आत्मविश्वास से क्लास का दिल जीत लिया साथ अन्य छात्रों ने भी अपने अपने प्रेजेंटेशन से अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। फाउंडेशन में बच्चो को अलग अलग ऐसे ही गतिविधियों के माध्यम से नवाचार सीखने का प्रयास जारी है।इस दौरान रूपा, वीना,उर्मिला,वंदना खिलेश्वरी नीतू,टीना सुशीला उगेश्वरी,गोपिका,टुकेश्वरी,खिलेश्वरी, तृप्ति,योगेश्वरी,ईश्वरी, आराधना सहित अन्य छ्त्राएं उपस्थित रही।