भाजपा खोरपा मंडल द्वारा विशेष जनसंपर्क चलाकर केंद्र के योजनाओं की दी जानकारी
कांग्रेस की भूपेश सरकार की उदासीनता से लोगो को पीएम आवास और नल जल योजना का नही मिला लाभ
मोर अभनपुर
भारतीय जनता पार्टी खोरपा मंडल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरा होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के 9 साल को बेमिसाल बताते विशेष जनसंपर्क के माध्यम से केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें स्वच्छ भारत के तहत प्रत्येक घर शौचालय निर्माण , उज्जवला योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना से सभी लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देना , जनधन योजना के माध्यम से 1 और 66 लाख से अधिक लोगों का खाता खुलवाने का काम से अनेक योजनाओं के लिए भाजपाइयों का धन्यवाद किया वहीं छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने पर भुपेश सरकार ने गरीबों की आशियाना छिनने की कृत्य उजागर हुआ है साथ ही जल जीवन मिशन के कार्य पिछड़े पर सरकार की उदासीनता के चलते लोगों को नल जल योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है मंडल के अनेक गांव जिसमें मुंडरा ,रवेली ,भुरकोनी, जुलूम, टेकारी, पलौद, संकरी, बेलर सहित अनेक गांव में घर- घर जाकर जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान रायपुर जिला ग्रामीण के सह प्रभारी डेनिस चंद्राकर , जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला , असम से आए हुए विस्तारक लिटोन सरकार, मंडल अध्यक्ष पारस मनी साहू, राघवेंद्र साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, कोषाध्यक्ष अनिल साहू, बिहारी साहू, मानसिंह साहू, कृष्ण कुमार कुंभकार, रामजी साहू, मनोज साहू, रमेश साहू, यशवंत साहू, हेमंत साहू, विजय राम साहू ,बजरंग साहू नंदकुमार साहू लोकेश साहू,बोधन साहू, मायाराम वर्मा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।