भाजपा खोरपा मंडल द्वारा जे .ई. विद्युत केंद्र खोरपा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

भाजपाइयों ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने वादा से भाग रही है।

भाजपा खोरपा मंडल  द्वारा  जे .ई. विद्युत केंद्र खोरपा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
जूनियर इंजीनियर को विज्ञापन सौपते खोरपा मंडल के कार्यकर्ता

मोर अभनपुर 

भाजपा खोरपा मंडल ने बिजली परिपालन एवम अघोषित बिजली कटौती के संबंध में कनिष्ठ यंत्री विद्युत केंद्र खोरपा के जूनियर इंजीनियर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

भाजपा पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणापत्र के अनुसार विद्युत परिपालन नही होने ,असमय विद्युत कटौती को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है ।जन घोषणापत्र में 24 घंटा बिजली देने की वादा करने वाली कांग्रेस शासन में असमय एवं बार-बार विद्युत कटौती की जा रही हैं जिससे कारण आमजनों की दैनिक जीवन प्रभावित हो रही है। लाइन बंद होने से कृषि कार्य पिछड़ने से किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।

इस दौरान रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक राघवेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, उपाध्यक्ष बिहारी साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू, कृष्णकांत नामदेव ,बैसाखू साहू, हरीश वर्मा, राजेंद्र साहू, कुलेश्वर साहू, यादव देवांगन, छबी साहू, टोशन साहू, नरेंद्र साहू, अनिल साहू ,खेलूराम सहित आदि भाजपाई उपस्थित रहे।