निःशुल्क प्रशिक्षण से बच्चो का हो रहा है सर्वांगीण विकास

प्रशिक्षण होने के बाद मिलेगा पूर्ण रोजगार

निःशुल्क प्रशिक्षण से बच्चो का हो रहा है सर्वांगीण  विकास

मोर अभनपुर 

शिक्षा किसी देश की प्रगति की बुनियाद होती है इसके बिना किसी देश का उन्नति संभव नहीं है

         इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए अटल नगर नवा रायपुर  श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान मैं चिन्मय फाउंडेशन का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य क्षेत्र की शिक्षित युवाओं मे कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बनाना इसके तहत चिन्मय फाउंडेशन में 150 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं वे  प्रशिक्षणार्थी झांकी बकतरा ऊपरवारा केंद्री बेंद्री निमोरा अभनपुर गातापार गिरोला भेलवाडीह छोटे उरला बड़े उरला गोटियारडीह सातपारा आमनेर सकरी कोंडापार दरबा मूरा खुरसेंगा से हैं ये पूर्णता निःशुल्क प्रशिक्षण है कंप्यूटर तथा रिटेल सेक्टर का 4-4महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्राइवेट कंपनी व मॉल वहां पर प्लेसमेंट कराया जाता है इनके अलावा यहां लगभग 120 से लेकर 150 तक प्रशिक्षणार्थी आवेदन फॉर्म जमा कर चुका है जिसका कक्षाएं कुछ ही दिन में चालू होने वाला है साथ ही साथ प्रवेश की प्रक्रिया जारी है जो भी प्रवेश लेना चाहते हैं वे चिन्मय फाउंडेशन में आकर अपना डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.