शास. ऊ. मा. शाला. पोड़ के विद्यार्थियों ने श्री दावड़ा विश्व विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया
श्री दावड़ा विश्वविधालय में हो रहा है शैक्षणिक भ्रमण
मोर अभनपुर
शैक्षणिक भ्रमण।
दिनांक 23.11.23.दिन गुरुवार को शास. ऊ. मा. शाला. पोड़ के करीब 110. विद्यार्थियों ने श्री दावड़ा विश्व विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया । जिसमें उन्हें रोजगार गारंटी पाठ्य क्रमों के विषय में विशेष जानकारी दी गई। अपने संबोधन में श्री मामाजी ने शिक्षा के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ उन्होंने इस विश्व विद्यालय के विशेषताओं पर भी विस्तृत रूप से विद्यार्थियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस विश्व विद्यालय का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्म निर्भर एवम आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कराना है। जिसे वे अपने समाज और राष्ट्र को मजबूत दिशा निर्देश प्रदान कर सके। जहां चाह वहां राह। where is will ,there is way. मजबूत इच्छा शक्ति तथा आत्म विश्वास एवम लगन से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अपने विस्तृत संबोधन में श्री साबिर सर जी ने इस विश्व विद्यालय के प्लेसमेंट पर भी विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि इस विश्व विद्यालय में अध्ययन करते करते विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के कम्पनियों में नौकरी प्राप्त कर लेते है। यहां से उत्तीर्ण विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर कार्यरत भी है जो कि बहुत गर्व की बात है।
उपर्युक्त संस्थानों से आए शिक्षक गणों ने भी इस विश्व विद्यालय की उपलब्धियों की काफी प्रशंसा की एवम अपने विद्यार्थियों को इस विश्व विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों ने भी इस विश्व विद्यालय से संचालित समस्त पाठ्य क्रमो का बहुत बारीकी से अध्ययन किया और इससे प्रेरित होकर वे इस विश्व विद्यालय में अध्ययन के लिए काफी उत्सुक दिखे। सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया जिससे सभी विद्यार्थी काफी प्रफुल्लित नजर आए। अन्त में श्री तुलसीदास संघानी जी(श्री मामाजी) ने विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करते हुए जीवन में सफल होने के लिए अनेकों उदाहरण प्रस्तुत किए जिसे बच्चों ने काफी सराहा।