युग के लिए योग - आत्म निर्भरता के लिए योग - असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए योग।
चिन्मय फाउंडेशन में 21 जून को मनाया जायेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
मोर अभनपुर
युग के लिए योग - आत्म निर्भरता के लिए योग - असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए योग।
ll विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ll
योग दिवस पर योगमय भारत
अंचल के समस्त योगप्रेमी, पालक तथा साधक गणों को सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी वासुदैव कुटुंबकम एवम् हर घर योग, हर आंगन योग के एकीकृत एवम् एक केंद्रित लक्ष को प्राप्त करने के लिए अतुल्य भारत युवा पर्यटन क्लब एवम् चिन्मय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 जून 2023.दिन बुधवार समय प्रातः 6:30 बजे से श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें प्राणायाम/ध्यान, योग चिकित्सा सूर्य नमस्कार तथा कम वजन करने का योगाभ्यास चिन्मय फाउंडेशन के छात्र छात्राओं द्वारा कराया जाएगा। निरोग जीवन जीने के लिए व्रत लेकर आत्म निर्भर भारत बनाने में बड़ी भूमिका निभाएं। इस जन आंदोलन के प्रचार प्रसार से करोडों लोगों के उपकार के पुण्य मे सहयोग करें । स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है,तथा स्वस्थ मस्तिष्क से स्वस्थ, श्रेष्ठ, समृद्ध एवम् उन्नत राष्ट्र का निर्माण होता है।
अतः समस्त योगप्रेमी,पालक तथा साधक गणों से प्रार्थना है कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योगाभ्यास का लाभ उठाए तथा असाध्य रोगों से मुक्ति पाएं। इस भव्य योग दिवस के आयोजन में आपकी गरिमामय उपस्थिति की अपेक्षा में -
श्री चिन्मय जी दावड़ा एवम्
अतुल्य भारत युवा पर्यटन क्लब
श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान अभनपुर, रायपुर, छत्तीसगढ़।
संपर्क के लिए - 9993221309,8085668865,9340768585