बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए नई पहल: 12वीं का छात्र बना एक दिन का शैडो कलेक्टर

धमतरी में छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए एक छात्र को एक दिन के लिए शेडो अफसर बनाया गया… नगरी ब्लॉक के शासकीय स्कूल सांकरा में अध्ययनरत 12 वीं के छात्र प्रवीण साहू को एक दिन का शेडो कलेक्टर बनने का मौका मिला… शेडो कलेक्टर ने कलेक्टर नम्रता गांधी के साथ कई विभागों में पहुंचकर सरकारी कामकाज को नजदीक से देखा और समझा…. ये पहल छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है… वहीं, शेडो कलेक्टर बनें छात्र ने बताया कि वो कृषि अधिकारी बनकर किसानों की सेवा करना चाहते हैं… बता दें कि धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे खेलकूद, कला, वैज्ञानिक शोध जोड़ने के उद्देश्य से रोचकपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें अनुपयोगी वस्तुओं से विज्ञान मॉडल तैयार करना, मानसिक स्वस्थता बनाए रखने के लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन तथा रू-ब-रू कार्यक्रम के जरिए बच्चों का अधिकारियों से सम्पर्क संचालित किए जा रहे हैं. इन्हीं कार्यक्रमों से एक हैं शेडो अधिकारी. जिले के विभिन्न स्कूलों में हाई एवं हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में अध्ययनरत कुल 202 बच्चे आज विभागीय कार्यों और गतिविधियों को करीब से जानने एवं समझने के लिए शेडो अधिकारियों की भूमिका में नजर आए.

बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए नई पहल: 12वीं का छात्र बना एक दिन का शैडो कलेक्टर