डिजिटल क्लॉस के माध्यम से ले रहे हैं कौशल प्रशिक्षण l

स्मार्ट क्लास से बच्चे बन रहे है स्मार्ट

डिजिटल क्लॉस के माध्यम से ले रहे हैं कौशल प्रशिक्षण l

मोर अभनपुर

छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल में बसे नया रायपुर जिसके अंतर्गत श्री दावड़ा विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित में चिन्मय फाउंडेशन एवं ईश मेजेस्टी फाउंडेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निः शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है यहां पर प्रशिक्षणार्थियों को आई टी, रिटेल और सॉफ्ट स्किल व इंग्लिश की 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल दुनिया को देखते हुए स्मार्ट क्लास के द्वारा डिजिटल रूप में सारे विषय की संपूर्ण जानकारी दी जाती है

जिसके तहत प्रशिक्षणार्थी (आईटी बैच )अनुराधा,भानु प्रताप, चेतना ,देविका, दुर्गेश्वरी ,गायत्री, हुलेश्वरी ,झरना, ज्योति प्रभा ,कुसुम, माधुरी ,मनीष, मनोज ,मीना, नंद कुमार ,नीलम ,नीतू ,पल्लवी ,पायल, पिंकी ,साहिल , सरला ,सरिता शीतल शुभम ,सोनम ,तोशिमा ,तुषार ,विनीता (रीटेल बैच) आशा साहू ,आरती सोनवानी ,आरती मंडल ,अंजलि अशरफ ,अनुष्का यादव,आदित्य, भूमि ,चांदनी ,दुर्गेश्वरी ,दिगेश्वर ,देवेंद्र साहू, देवेंद्र, गोदावरी, हेमा लोचन, माला ,निकिता, प्रियंका ,रूपेश ,रूद्र, रिया, रोशनी ,रेणुका ,संगीता , सुनील साहू ,सुनील यादव, विजय, विकास, उदय

(आईटी बैच) अभिषेक यादव, आकाश कुमार साहू ,अंजली भारती, अरविंद कुमार ,बृजभूषण, चंद्रकांत, दीपिका, धर्मेंद्र साहू ,दिगेश्वर ,हरिश परमार, हेमा साहू ,हेमपुष्पा साहू, हिना पुलिस कुमार साहू जानकी झामीन ,खेमा ,कोमल, मनीषा, मोनेश्वरी ,मुस्कान ,निलेश ,ओमप्रकाश , ओमेश ,ओमेश्वरी ,रामेश्वरी ,रुद्र प्रताप सिंह ,तामेश्वर ,टोमेश ,तृप्ति ) उत्साहित होकर क्लास अटेंड करते हैं और नई-नई जानकारी सीखते जाते हैं