श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में नवापारा व केंद्री के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण
विद्यार्थियों को बेहतर करियर के लिए दिया गया मार्गदर्शन
मोर अभनपुर
अभनपुर के श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरा नवापारा एवं हाई स्कूल केन्द्री के 12वीं कला, विज्ञान, कॉमर्स संकाय के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कर कंप्यूटर लैब, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, लाइब्रेरी को करीब से जाना।
डायरेक्टर एडमिशनस मार्केटिंग एवं ब्रैंडिंग साबिर कुरैशी द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर, रोजगार के अवसर प्राप्त करने मार्गदर्शन देते बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
इस अवसर पर चिप एग्जामिनिशन प्रवीण यादव, विभागाध्यक्ष सीआईटी महाविद्यालय पुष्पा भारती, सह शिक्षक प्रफुल्ल साहू, एड्मिसन एक्सिक्यूटिव संजीव यदु, मर्केटिंग एक्सीक्यूटिव गोपाल बंजारे, मुकेश साहू ,शिक्षकगण रमेश कुमार ध्रुव, टी.एस. ध्रुव, किरण मिंज, अंजलि नागवंशी, पूनम चंद्राकर, रेखचंद साहू, पंचराम बघेल, केशरी साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र छ्त्राए उपस्थित रहे।