अभनपुर स्वामी आत्मानंद में लॉटरी के माध्यम से हुआ बच्चों का प्रवेश

चयनित बच्चों को एडमिशन के लिए दस्तावेज के साथ 15 मई तक स्कूल आना अनिवार्य

अभनपुर स्वामी आत्मानंद में लॉटरी के माध्यम से हुआ बच्चों का प्रवेश

मोर अभनपुर 

स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर में शासन के निर्देशानुसार 10 मई को कक्षा 1से 12वीं तक के कक्षाओं में रिक्त सीटों पर लॉटरी पद्धति से चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया जिसमें कुल 105 बच्चों का चयन किया गया इनमें से सबसे अधिक कक्षा 1लीं के लिए 50 सीटों पर लाटरी किया गया शेष कक्षाओं में से कक्षा 2 में 1 सीट ,कक्षा 3से 5 में 4-4 सीट ,कक्षा 6 एवं 7 में 2-2,कक्षा 10वीं में 13,कक्षा 11वीं में 10 ,कक्षा 12वीं गणित में 10 एवं कक्षा 12वीं कामर्स में कुल 5 रिक्त हुए सीटों पर लाटरी निकाली गई । लाटरी की प्रक्रिया में बहुत अधिक संख्या में पालकों की उपस्थिति रही ।

शासन के निर्देशानुसार चयन प्रक्रिया में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए.बी.गुप्ता, नायब तहसीलदार चंद्रकांत राही, नायब तहसीलदार कविता पटेल , नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल , विद्यालय के प्राचार्य डॉनसिंग वर्मा, वरिष्ठ व्याख्यातापी.आर.तारक, सुमेख पटेल, मनीषा देबनाथ , सुमन सिंग,ओमेश्वरी साहू,रेणु सिन्हा, व्याख्याता दिलीप पांडेय, डॉ.जया सिंह,इति बनछोर , चरणीतकौर, आरती सोनी, मिडिल प्रधान पाठक डॉ.अनन्या सेन, शुभम साहू, एवन चक्रधारी, राजू निषाद, आफ़ताब क़ुरैशी, प्राथमिक प्रधानपाठक सुचित्रा अहिरराव , सुप्रिया बागड़े, सुजाता शर्मा, कविता साहू, एस.आर.साहू, भूनेश्वरी साहू, हेमन्त कुमार साहू समेत समस्त स्टाफ़ की उपस्थिति रही चयनित बच्चों को 15 तारीख़ तक स्कूल आकर एडमिशन हेतु समस्त दस्तावेज के साथ स्कूल में आना अनिवार्य होगा एवं चयन सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है ।