श्री दावड़ा शैक्षणिक संस्थान में हुआ पालक बालक सभा का आयोजन
मोर अभनपुर
मुख्य मंत्री कौशल विकास योजना के तहत श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान (चिन्मय फाउंडेशन)में संचालित रिटेल सेल्स एसोसिएट ( आरएएस /क्यू 0104) संबंधित पालक बालक का सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी बालकों एवं उनके पालको को संस्थान के सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन कराया गया जिसमे पुस्तकालय, आई टी प्रयोगशाला एवं रीटेल से संबंधित आकर्षित कला कृतियो का अवलोकन शामिल है। पालकों ने विभिन्न सुविधाओ को देखकर ही शैक्षणिक प्रतिष्ठान की प्रशंसा किया और बच्चो के लिए आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियां कराते रहने की बात कही।
इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी ये हैं खिलेन्द्र साहू ,विरेंद्र साहू ,हेमा साहू,केशव साहू, नीलम साहू ,रामू लाल, संध्या सिन्हा,फनेश सिन्हा, केंद्री रेणु सोनवानी,मुकावन अभनपुर, संगीत,चमरू लाल बघेल,सीमा मनहर विश्वनाथ मनहर, दिशा हरवंश, बड़े उरला , धनेश्वरी धीवर,राजेश धीवर, रेणु सोनवानी ,प्रियंका साहू ,संजय कुमार, शैलेश कुमार सुशील , पवन तंबोली ,किशन लाल ,चंद्रप्रभा सिन्हा, लक्ष्मीनारायण अभनपुर, काजल,चुम्मन लाल बारले, संध्या चुम्मन लाल बारले ,मुस्कान डहरिया,उत्तम कुमार भेलवाड़ीह ,ज्योति साहू,दशरथ साहू नायक बांधा, डिंपल चक्रधर,राजेंद्र कुमार, उपरपारा अभनपुर, दिगेश बघेल,राजेश कुमार ,रितेश कुमार,नरेशु कुर्रे,गौरव कुर्रे,रतिराम, करूणा कुर्रे, रतिराम झाँकी, संगीता बघेल , देवेश साहू,यशवंत साहू जौंदी ,मानसी साहू,मनोज साहू, छोटे उरला ,रजनी साहू,रमेश साहू , उमाशंकर साहू,फणेश साहू ,रेणुका साहू ,योगेंद्र साहू , प्रिया साहू थानेंद्र साहू ,मीनाक्षी ,इंद्रजीत साहू केंद्री दिशा हरवंश,तुलेन्द्र संस्थान के स्टाफ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।