अभनपुर में बाइक चोर हुए सक्रिय, घर के सामने रखे बाइक हो रहे है चोरी

मई माह बाइक चोरी की 5 लोगो ने की थाना में की है शिकायत, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

अभनपुर में बाइक चोर हुए सक्रिय, घर के सामने रखे बाइक हो रहे है चोरी
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

अभनपुर बस्ती में घर के आंगन में रखे मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बस्ती निवासी तोरण दास अपने पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 एनजेड 5066 से ई रिक्शा शोरूम से घर आकर बाइक को अभनपुर बस्ती गजेन्द्र पटवारी के सामने खड़ा किया था 5 जुलाई को सुबह घर के सामने में खडी पैशन प्रो नही था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। अभनपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 379 के तहत मर्ग कायम कर चोर की पतासाजी कर रही है। 

लगातार हो रही है चोरी..

मई माह में चार बाइक चोरी की घटनाए हो चुकी है जिसमें एक ही मामले में चोर को पकड़ा जा सका है शिक्षक नगर एवम उपरपारा में घर के बाहर से बाइक चुराया गया था वही ग्राम आमदी में खेत में काम करने गए व्यक्ति की बाइक को चोरी कर लिया गया था अब तक लगभग डेढ़ महीने के बाद भी तीनो मामलो में आरोपी को पकड़ने में अभनपुर पुलिस नाकाम रही है।

जांच अधिकारियों का क्या है कहना..

दूरभाष से संपर्क करने पर विवेचको ने बताया कि बाइक चोरो की लगातार पतासाजी की जा रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।