तूता में अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर की एक व्यक्ति से मारपीट
मोर अभनपुर
ग्राम तूता के व्यक्ति को अज्ञात लोगों द्वारा गाली गलौज करते धारदार हथियार से मारपीट कर घायल करने मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार तुता भाठापारा निवासी मोहन लाल राजीव गांधी जल अनुसंधान प्रशिक्षण केन्द्र नया रायपुर में माली का कार्य करता है जो 31 अगस्त को काम से वापस अपने सायकल में घर आ रहा था तभी राज्योत्सव मैदान के सामने मेन रोड में शाम करीब 4 बजे नवा रायपुर की तरफ से एक मोटरसाइकल में तीन अज्ञात लडको ने शराब बेचने का आरोप लगाते गाली गलौच करते मारपीट किया वही एक लडके ने अपने पास में रखे धारदार हथियार (हसिया) प्रार्थी के बाए पैर पर वार करते चोटिल कर भाग गए। अभनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।