झांकी स्कूल में अज्ञात चोरो ने ताले तोड़कर चुराया सामान
मोर अभनपुर
ग्राम झांकी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर हजारों रूपये का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के कर्मचारियों के हड़ताल समाप्ति पर सुबह सफाईकर्मी शैलेन्द्री कुर्रे स्कूल की सफाई करने गई हुई थी जिस दौरान दरवाजों के तालो को टूटा एवम सामानों को अस्त व्यस्त देख कर इस घटना की जानकारी प्रधानपाठिका गौकृति तिवारी , उपसरपंच, शाला समिति अध्यक्ष को दी। स्कूल पहुंचने पर पाया की अज्ञात चोरों द्वारा प्रधान पाठक एंव रसोई कमरे के अंदर से कप्म्युटर सेट 3 नग कीमत 18000 रू, एक प्रिंटर कीमत 6000 रू, खेल सामाग्री फुटबाल, क्रिकेट बैटबाल, रस्सी, रिंग आदि, कीमत 3500,लोहे का खिडकी का पल्ला 09 नग कीमती 7000 रु एंव चावल 45 किग्रा कीमत 700 रू सहित कुल 35200 रू की चोरी कर ले गए।
अभनपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 380,457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।