लोहे की प्लेट चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

ओव्हरबीज के निर्माण कार्य स्थल पर रखा हुआ था लोहे का सेन्ट्रींग प्लेट।

लोहे की प्लेट चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
गिरफ्त में चोरी करने वाले आरोपी

मोर अभनपुर

सोनी मल्टी हॉस्पिटल के पास फोरलेन सड़क में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास रखे लोहे की सेंट्रिंग प्लेट को चोरी कर ले जाने वाले दो आरोपियों को अभनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभनपुर फोर लाईन सडक में ओव्हरबीज का निर्माण कार्य चल रहा है जहा खुले जगह में लोहे का सेन्ट्रींग प्लेट एंव अन्य सामान रखा हुआ था रात्रि करीबन 8 बजे दो व्यक्ति लोहे के 1-1 नग प्लेट को चोरी कर ले जा रहे थे जिसे सिक्योरिटी गार्ड टिकेश यादव और हन्नी बघेल द्वारा पकड़कर आरोपियों की नाम पता पूछने पर शिवा उर्फ शिवचरण चतुर्वेदानी पिता गुलाब उम्र 26 वर्ष ग्राम नायकबांधा एंव दल्लु उर्फ दिलीप यादव पिता धनसाय उम्र 27 वर्ष ग्राम बडे उरला का रहने वाला बताया तत्काल इस घटना की सूचना अभनपुर थाना में दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी करने वाले दोनो आरोपियों एवम चोरी किये हुए सामान लोहे की सेन्ट्रींग प्लेट को साथ में लेकर थाना पहुंची। दोनो आरोपियों को विरुद्ध धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।