मिडिल स्कूल बड़े उरला अभनपुर में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
मोर अभनपुर
मिडिल स्कूल बड़े उरला अभनपुर में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपस्थित अतिथियों एवम शिक्षको द्वारा कक्षा 6वीं में नवप्रवेशी विद्यार्थियों चंदन वंदन एवम मिठाई खिलाते पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विक्रम यादव,द्वितीय मीत सिन्हा एवम रितेश विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।अभी पदोन्नत होकर आए गणित के शिक्षक पुरनेन्द्र पाल को डायरी कलम भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर परअतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक हृदयलाल गिलहरे एवम बी बी वर्मा ने कहा कि विद्यलाय वह स्थान है जहां विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता साथ ही मजबूत इमारत के लिए मजबूत नींव की जरूरत होती है उसी प्रकार उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी है हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रधान पाठक पवन गुरूपंच ने विद्यार्थियों से नियमित रूप से विद्यालय आने अपील की। इस दौरान व्यासनारायण पटेल,अन्नपूर्णा चौहान,रतनलाल गिलहरे,श्यामलाल बघेल,विजय सिन्हा, भारती अंसारी,राजेश्वरी अंसारी,मीरा यादव,एकलव्य साहू,इंदुप्रभा साहू,आरती यादव,फुलमणी माहेश्वरी,पालकगण सहित बच्चे उपस्थित रहे।