चिन्मय फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित रोजगार शिविर में सैकड़ों प्रशिक्षित युवाओं को मिला रोजगार

11 जनवरी 2023 को वृहद रूप से होगा रोजगार शिविर का आयोजन: चिन्मय दावड़ा

चिन्मय फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित रोजगार शिविर में सैकड़ों  प्रशिक्षित युवाओं को मिला रोजगार

मोर अभनपुर 

चिन्मय फाउंडेशन द्वारा सीआईटी कॉलेज में कैंपस में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं 500 से अधिक छात्र-छात्राओं प्रशिक्षण उपरांत फाउंडेशन द्वारा रिडेप्लॉयमेंट ड्राइव तहत प्लेसमेंट शिविर का आयोजन करवाया गया चयनित युवाओं को अलग अलग क्षेत्रों में 8 हजार से 20 हजार तक के नौकरी के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

उक्त शिविर में 15 से अधिक कंपनियां शामिल हुई जिसमे ब्लू चिप,वर्धमान, पात्रा, फ्यूजन, फायर एंड सेफ्टी, एक्यूरेट, टेक्सनो, एपे, ऑनलाइन सीसीडी/डिस्टनो/चाय पीटी, रेलवे ट्रायल फूड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षित युवाओं का इन्टरव्यू लिया गया ।

इस अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा एवम चार्मी दावड़ा ने चयनित विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं दी और आगे मेहनत कर आगे बढ़ने की बात कही ।उन्होंने कहा कि भविष्य में फाउंडेशन द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किया जाता रहेगा 11 जनवरी 2023 को वृहद रूप से प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होना है जिसकी तैयारी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य अजीवका मिशन एवम मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के संचालकों एवम अधिकारियो ने चिन्मय फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सीजीएसआरएलएम के सी.डी नायक,स्मार्णिका दास, पारुल सोनी, अजीत यादव,राज्य प्रमुख विपिन श्रीवास्तव, संस्था प्रमुख प्रफुल सिंग प्रशिक्षक धन्नू चंद्रवंशी, ओमकार साहू, बुशरा खान, कुलेश्वर साहू, मधु ध्रुव,श्रेया श्रीवास्तव कामना थवाईट, मधु कोशले, वरुणी मारकंडे, डीगेंद्र साहू सहित छात्र छात्राये उपस्थित रहे।