लमकेनी में फांसी लगाने वाली महिला का पति हुआ गिरफ्तार, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, तीन माह के बच्चे से उठा मां का सहारा

लमकेनी में फांसी लगाने वाली महिला का पति हुआ गिरफ्तार, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र के ग्राम लमकेनी में 3 जुलाई को नवविवाहिता श्रीमती मंजू भारती घर के हाल के छत में लगे लोहे के हुक के सहारे अपने पहने साडी से फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्मा हत्या करने का मामला सामने आया था जिसमें समारू भारती ने एफ आई आर दर्ज कराया है वही रिपोर्ट के मृतिका के पति विश्वजीत भारती उम्र 25 वर्ष जो 2 जुलाई को रात्रि करीब 12 बजे शराब पीकर घर आया था जिस पर मृतिका ने आपत्ति जताते अपने मायके में शराब पीने की बात को कहने लगी जिस पर पति पत्नी के बीच लड़ाई झगडा एवम गाली गलौच हो गया वही रिपोर्ट में लिखा यह भी लिखा है कि आरोपी विश्वजीत भारती और मृतिका के बीच आये दिन झगडा होता रहता था और विश्वजीत मायके जाने से मना एवम मायके वालों से फोन से बातचीत करने से मना करने के साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करता था जिससे प्रताडित होकर मृतिका मंजू ने स्वयं फांसी लगाकर आत्माहत्या कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु रायपुर न्यायालय भेज दिया गया है।