अभनपुर में 9 जुलाई को आरएसएस द्वारा मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा व समर्पण उत्सव
मोर अभनपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभनपुर खंड के तत्वधान में श्री गुरु पूजन एवं समर्पण उत्सव का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर अभनपुर में रखा गया है।
अभनपुर खंड के खंड कार्यवाह ने बताया कि स्वयंसेवक पवित्र भगवा ध्वज को अपने गुरु स्थान पर रखकर राष्ट्र कार्य करते हैं इसी भाव से वर्ष में एक बार अपने गुरु परम पवित्र भगवा ध्वज का पूजन और समर्पण करके अपने संकल्प को सार्थक करते हैं इसी तारतम्य में अभनपुर खंड में गुरु पूजन एवं समर्पण उत्सव का आयोजन 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे किया जा रहा है।