खोरपा में आरएसएस द्वारा आयोजित भव्य पथ संचलन में दिखा उत्साह

मंडल के 10 गांवों के स्वयं सेवको ने लिया हिस्सा, जगह जगह हुआ पुष्पा वर्षा

खोरपा में आरएसएस द्वारा आयोजित भव्य पथ संचलन में दिखा उत्साह
पथ संचलन करते स्वयं सेवक गण

मोर अभनपुर  

 अभनपुर खंड के ग्राम खोरपा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खोरपा मंडल द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।

जिसमे खोरपा मंडल में शामिल 10 गांव के स्वयं सेवको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पथ संचलन घोष दल खोरपा एवं भटगांव के गलियों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय खोरपा में समापन हुआ। पथ संचलन में जगह -जगह चौक चौराहों में पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों एवम शिक्षको ने सभी स्वयंसेवकों का टीका अक्षत लगाकर एवम पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभग संघचालक भास्कर कीन्हेकर ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना एवं उनके उद्देश्यों, महत्ता के बारे में अवगत कराया वही बाल्यकाल से स्वयंसेवक रहे अशोक बजाज भी उपस्थित रहे उन्होंने संघ की महत्ता पर प्रकाश डालते कहा कि आज संघ देशहित एवं राष्ट्रनिर्माण के कार्य में निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघचालक रूपचंद एवम मुख्य अतिथि पूरन लाल साहू रहे।

कार्यक्रम में मण्डल पालक किशोर गिरेपुंजे एवं सह पालक राधेश्याम साहू जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह हेमन्त साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो स्वयंसेवकों सहित गांव के नागरिक उपस्थित रहे।