टेकारी में धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती
जयंती अवसर पर दो दिवसीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता हुआ संपन्न
मोर अभनपुर
अभनपुर की ग्राम टेकारी में बाबा गुरू घासीदास के 266वी जन्मदिवस पर दो दिवसीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें अंचल के ख्याति प्राप्त पंथी टीमों ने भाग लिया। सतनाम प्रांगण में उपस्थित अतिथियों ने विधि विधान से जैतखाम की पूजा की और गुरु बाबा घासीदास पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनकल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
समितियों के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपया, द्वितीय पुरस्कार 7001, तृतीय पुरस्कार 5001, चतुर्थ पुरस्कार 3001, पंचम पुरस्कार 2001 एवं छटवा पुरस्कार 1001 रुपया एवम समस्त पंथी पार्टियों को शील्ड प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर बीजेपी नेता पावन साय,सरपंच सावित्री पाल, झाडूराम धृतलहरे, चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा, राजेंद्र सिन्हा, भेष राम तारक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरपंच सावित्री पाल ने कहा कि सतनाम पंथ के गुरु बाबा घासीदास जी के दिव्य संदेश को अपने जीवन में उतार कर लोगो को सरलता से समाज में मिलजुल कर रहने का संदेश देना चाहिए वही चिन्मय दावड़ा ने कहा की बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान के सिद्धांत को मानते हुए सर्व समाज को एक सामान माना और अहिंसा और नशे से दूर रहने को लोगों को शिक्षा दी उन्होने कहा की बाबा जी के दिखाए रास्ते पर चलकर जीवन के सिद्धांत को पाया जा सकता है उन्होंने आयोजक समिति को सफल कार्यक्रम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर गुलाल धृतलहरे, ईश्वरी बघेल,हिमांशु कुर्रे, ऐश्वर्या कुर्रे, सत्य प्रकाश ,चंद्र कुमार, देवचरण बघेल,ज्ञान दास बघेल,विजय बघेल ,तेजराम जोशी, मनीष मारकंडे, विक्रम गिलहरी, प्रवीण टंडन, तरुण जांगड़े, शिवनंदन सोनवानी, राहुल जोशी, विमल सोनवानी, वासु कुर्रे ,कमलेश भारती सहित समाजिक करता कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।