ग्रेसियस कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया।
हिंदी दिवस हम सबके लिए गौरव की बात,भारत सहित अन्य देशों में साठ करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते, लिखते और पढ़ते हैं।
मोर अभनपुर
ग्रेसियस महाविद्यालय बेलभाठा अभनपुर में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.आशुतोष शुक्ला, विशिष्ट अतिथि श्रीमती भारती शुक्ला उपस्थित रही। इस अवसर पर डॉ आशुतोष शुक्ला ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते कहा कि हिंदी दिवस हम सब के लिए गौरव की बात है हिंदी सरल एवं सहज भाषा है जिससे हम अपने भावों की अभिव्यक्ति जाहिर करते हैं।
शिक्षा विभागाध्यक्ष शत्रुघ्न भोई ने कहा कि हिंदी पर हमें गर्व होना चाहिए क्योंकि यह हमारी राष्ट्र भाषा है। हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है भारत और अन्य देशों में साठ करोड़ से अधिक लोग हिंदी बोलते, लिखते और पढ़ते हैं आज हिंदी राजभाषा, संपर्क भाषा, जन भाषा के सोपानो को पारकर विश्व भाषा बनने की ओर अग्रसर है।
सह प्राध्यापक एवं आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. मुक्ता कौशिक ने कहा कि हमें हिंदी का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि हिंदी भाषा ही हमारी पहचान है उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताते कहा कि 14 सितंबर 1949 में देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की अधिकारिक भाषा घोषित किया गया था इसके बाद हिंदी का महत्व बढ़ाने और इसे हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए 1953 से हर साल देशभर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाने लगा।
कालेज के विद्यार्थियों ने भी हिंदी दिवस पर अपने अपने विचार प्रकट किए । उक्त कार्यक्रम में मार्गदर्शन के रुप में डॉ अनुराग जैन, राजीव शर्मा,डॉ. रिया तिवारी, श्री राहुल यादव उपस्थित रहे। आयोजन कार्यक्रम का संचालन कुमारी पद्मिनी साहू द्वारा किया गया।
इस दौरान सहायक प्राध्यापक श्रीमती साधना शर्मा ,सहायक प्राध्यापक श्रीमती वर्षा यादव, डॉ. डिंपल रेड्डी श्रीमती अनुरा, सुश्री ओसीन, विकास कुमार,कुमारी अंजू, तेजराम साहू, दुर्वासा साहू सहित समस्त विद्यार्थी शैक्षणिक एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।