चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार।

एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी एवम जप्त चाकू

मोर अभनपुर 

राजिम रोड मे 14 सितम्बर की दोपहर मे एक युवक को लूटपाट की नियत से चाकू मार घायल करने वाले एक नाबालिक सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है वही एक आरोपी फरार है।

बताया गया कि 14 सितम्बर को प्रार्थी तुलेश्वर यादव अपने घरेलू कार्य से अभनपुर आया हुआ था काम निपटाने के बाद अपने स्कूटी को रिपेयर करवाने राजिम रोड स्थित दादू आटो सेंटर के गया था उसी दरमियान दो मोटरसाइकिल मे सवार 5 लड़को ने प्रार्थी के सामने मोटरसाइकिल अड़ाकर मोबाईल छीनकर अपने पास रखे चाकू से वार कर घायल कर दिया। उक्त घटना पर अभनपुर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध धारा 397 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियो की तलाश कर रही थी । इस घटना को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो ने गंभीरता से लेते हुये एण्टी क्राईम, साइबर यूनिट व थाना अभनपुर की संयुक्त टीम गठन कर जल्द से जल्द आरोपियो की पतासाजी करने का निर्देश दिया गया संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरो के फुटेजो की जांच कर उपयोग लाये गये दोपहिया वाहनों के संबंध मे जानकारी एकत्रित की गई इसी दौरान आरोपियों के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते घटना मे शामिल साहिल सोनवानी पिता सेवक राम सोनवानी उम्र 18 वर्ष निवासी बेलभाठा, समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन उम्र 18 वर्ष निवासी गातापार, वीरेन्द्र साहू उर्फ वीरू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 20 साल निवासी हसदा नं.2 साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि प्रार्थी द्वारा उनके परिचित के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की बात को लेकर उक्त घटना को अंजाम देने की बात कही।

आरोपियो के कब्जे से लूट की 1 नग मोबाईल एवं घटना में उपयोग 4 नग चाकू व 2 नग दोपहिया वाहन जप्त कर अभनपुर पुलिस ने धारा 397 भादिवि 25 एवम 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते रिमांड के लिए न्यायालय रायपुर भेज दिया गया है।