अभनपुर की युवती से हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी,ठगो ने खाते से लगभग 1 लाख रुपए किया पार
मोर अभनपुर
अभनपुर निवासी एक युवती से अज्ञात सीम धारक द्वारा क्रेडिट कार्ड को आंनलाईन बंद कराने का झांसा देकर लगभग 1 लाख रुपये आनलाईन ठगी करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी अनुसार अभनपुर शिक्षक नगर निवासी ज्योति को जालसाजों ने अपने आप को एक्सीस बैंक का कर्मचारी बताते क्रेडिट कार्ड चालू कराने की बात कही प्रार्थी द्वारा मना करने पर कार्ड बंद कराने पर अलग से चार्ज लगने की बात कही जिससे प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति पर बैंक कर्मचारी होने का विश्वास कर लिया और अज्ञात व्यक्ति ने आंनलाईन क्रेडिट कार्ड बंद कराने पर कुछ जानकारी बताने कि बात कही और प्रार्थी द्वारा क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी बता दी गई और ठगो ने ओटीपी के माध्यम से 6 फरवरी एवम 7 फरवरी को क्रेडिट कार्ड से 72,674 व 25,999 रुपये अमेजांन पे के जरिए खरीदी कर किया गया।
प्रार्थी जब एक्सीस बैंक शाखा में कर्मियों से मिली तब पता चला की वह आंनलाईन ठगी का शिकार हो चुकी है। प्रार्थी द्वारा 16 फरवरी को ऑनलाइन सायबर सेल में शिकायत भी दर्ज किया गया है।अभनपुर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।