टेकारी मे आयोजित शीतकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में फुंडहर टीम ने मारी बाजी

टेकारी मे आयोजित शीतकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में फुंडहर टीम ने मारी बाजी

मोर अभनपुर 

ग्राम टेकारी मे बाल क्रीडा समिति के तत्वाधान में शीतकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

 गांव के गौठान चौक में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फुंडहर टीम को नगद10022 रूपये, दूसरे स्थान तूता 5022 रूपये की राशि एवम स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर माया राम ध्रुव ,धन्नू पाल, महेश पाल, त्रिलोक वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, पप्पू साहू, टीकम निषाद, गोपी, लुकेश निषाद, गुरवेंद्र पटेल, अजय वर्मा, समिति के सदस्यगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।