अभनपुर गातापार दीनदयाल कालोनी से हुई बाइक चोरी, लगातार बढ़ रही है चोरी की घटनाएं

फिर चोरी हुआ घर के बाहर में रखी मोटरसाइकिल, बाइक चोरी में संलिप्त अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर

अभनपुर गातापार दीनदयाल कालोनी से हुई बाइक चोरी, लगातार बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

अभनपुर के समीप गातापार दीनदयाल कालोनी में घर के आंगन में खड़े मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने का रिपोर्ट थाने में दर्ज हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार डीडी कालोनी गातापार ने रहने वाले ओमप्रकाश पांडे द्वारा मोटरसाइकल ड्रीम युगा क्रमांक सीजी 04-एच वाय 2185 को 9 जुलाई की रात 10 बजे घर के आंगन में खड़ा कर सोने चला गया था प्रार्थी जब 10 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे सोकर उठा तो बाहर देखने पर घर के बाहर रखे मोटरसाइकल नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।