टोकरो में चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

तीन लोग गंभीर रूप से है घायल , निजी हॉस्पिटल में भर्ती

टोकरो में चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
फाईल फोटो

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोकरो में चाकूबाजी से तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है। घायलों को अभनपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी वेदराम के किराना दुकान के पास 27 अक्टूबर की शाम घर के सामने कुछ लोग अश्लील गाली गलौच कर थे जिसे प्रार्थी का छोटा भाई रहे पिलेश्वर साहू द्वारा मना किया गया जिस पर आरोपियों ने अपने अन्य साथियो को बुलाकर पिलेश्वर को गाली गलौच कर मारपीट करते जान से मारने की नियत से पास में रखे चाकू से पेंट में वार किया जिसे बचाने के लिए गांव के देवाराम साहू एंव शिवकुमार यादव पहुंचे जहां आरोपियों द्वारा उनके पेट और पसली में चाकू से वार कर घायल कर दिया जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए वही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उक्त घटना में आरोपी विशाल खण्डेवाल, मनीष भारती, अजय सोनवानी, सुरज बारले, बिरेन्द्र साहू, हुलास साहू व अन्य लोग सहित दो अपचारी बालको को गिरफ्तार किया गया है।

 अभनपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 147,148,149 व 307 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है।