अभनपुर स्वामी आत्मानंद स्कुल के लैब से चोरों ने चुराया हजारों रुपए सामान
मोर अभनपुर
स्वामी आत्मानंद स्कुल अभनपुर में स्थित लैब से चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी अनुसार व्यवसायिक प्रशिक्षक लोकेश्वर कुमार एवम शशि वर्मन का लैब अलग अलग कमरे में संचालित है जिसका आने जाने का रास्ता एक ही है।प्रार्थी लोकेश्वर कुमार द्वारा 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे लैब मे ताला लगाकर स्कुल बंद कर घर चला गया जो 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे स्कुल पहुंचने पर देखा कि लैब रूम का मेन गेट का ताला नही था दरवाजा में संकल लगा हुआ था कमरे के अंदर जाकर देखे तो लैब में रखे 2 स्मार्ट एलईडी टीवी, सीसी टीवी कैमरा,हेयर ड्रायर,मेकअप किट,फेसियल इलेक्ट्रानिक मशीन सहित अन्य सामान जिसकी कुल कीमत लगभग 87000 रूपए है जिसको अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। अभनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की पतासाजी की जा रही है।