हसदा 2 में बच्चों को मिठाई खिलाकर कराया शाला प्रवेशोत्सव

हसदा 2 में बच्चों को मिठाई खिलाकर कराया शाला प्रवेशोत्सव

मोर अभनपुर 

विकासखंड के ग्राम पंचायत हसदा 2 के शास उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में कक्षा 6 से 12वी के नवप्रवेशी बच्चों का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर एवम मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया साथ ही बच्चो को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बालक पालक द्वारा विद्यालयीन सम्बन्ध को मजबूत बनाते भविष्य में एक आदर्श विद्यालय निर्माण की दिशा में सहयोग करने की अपील की तथा पिछले सत्र के परिणामो के साथ आगामी शिक्षा सत्र की कार्ययोजना पर विचार साझा किए गए।

इस दौरान सरपंच शशिप्रकाश साहू,प्राचार्य आरके निषाद, उपसरपंच होरीलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार रात्रे ,वीरेंद्र साहू , विधायक प्रतिनिधि रोकेश्वर साहू , बी आर सोनकर,प्राथ.शाला जनभागीदारी अध्यक्ष कुलदीप सेन ,चंद्रहास साहू , पी जायसवाल,श्रीमती राधिका चेलक, सचिव, पंच सहित शिक्षकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे