शिवसेना अभनपुर ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
एक महीना के अंदर बंदोबस्त त्रुटि सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मोर अभनपुर
शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू व शिवसेना के रायपुर जिला शोशल मीडिया प्रभारी रविकान्त तारक (सोनु दिवाना) के नेतृत्व में अभनपुर विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतो में हुए बंदोबस्त त्रुटि में सुधार की मांग को लेकर अभनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
शिवसेना के जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि गांवों में बहुत ही ज्यादा मात्रा मे बंदोबस्त त्रुटि हुआ है जिसके चलते किसानों काफी परेशान है और तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं जिला कार्यालय का चक्कर काट कर आवेदन कर रहे हैं फिर भी किसानों की बंदोबस्त त्रुटि सुधार का समाधान आज तक नहीं हुआ है किसान इधर उधर का चक्कर काट रहे है वही बंदोबस्त त्रुटि के मामले को लेकर किसानों एवम शिवसेना ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम तामसिवनी में आवेदन दिया था लेकिन बंदोबस्त त्रुटि के कारण किसान अपनी जमीन पर काबिज है लेकिन उस जमीन का खाता विभाजन न होने नामकरण ना होने के कारण शासकीय योजना का लाभ नही ले पा रहे है और धान खरीदी के समय तो किसानों के रकबा त्रुटि होने के कारण बहुत से किसान भाई सही मात्रा मे धान नही बेच पा रहे है वर्तमान समय में बंदोबस्त त्रुटि सुधार को लेकर कोई अधिकारी रूची नहीं दिखा रहे हैं। शिवसेना ने ज्ञापन के माध्यम से अभनपुर एसडीएम को उक्त समस्या का जल्द से जल्द निराकरण की बात कही कही।
इस दौरान प्रफुल्ल साहू शिवसेना रायपुर जिला सचिव, रविकान्त(सोनु दिवाना) शिवसेना रायपुर जिला शोशल मीडिया प्रभारी, त्रिलोकी साहू शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पुनाराम टंडन शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष, दिवाकर साहू शिवसेना सचिव अभनपुर विधानसभा, सागर साहू शोशल मीडिया प्रभारी शिवसेना अभनपुर विधानसभा, शिवसेना नेता करण तारक, आशीष साहू शिवसेना नेता अभनपुर, केवल साहू, नवा रायपुर अध्यक्ष मिलन गोस्वामी, शरद साहू , नारायण साहू, यसवंत साहू, अनिल साहू, कुबेर साहू, टेमन ठाकुर, गुलशन दास सहित आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे
।