अभनपुर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा है चोरी का सिलसिला, श्री रावतपुरा हॉस्पिटल में लगे ट्रांसफार्मर से 3 लाख से ज्यादा का सामान हुआ चोरी

लगातार चोरी से आमजनो में रोष

अभनपुर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा है चोरी का सिलसिला, श्री रावतपुरा हॉस्पिटल में लगे ट्रांसफार्मर से 3 लाख से ज्यादा का सामान हुआ चोरी
फाईल फोटो

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री रावतपुरा सरकार हास्पीटल पचेड़ा में लगे ट्रांसफार्मर के अंदर लगे कापर वाईंडिंग स्टर्ड राड एवं आयल चोरी हो गई जिसकी कीमत 3 लाख 45 हजार बताई गई है।

थाना से मिली जानकारी अनुसार हास्पीटल के पीछे 7 जुलाई को नया बिजली ट्रांसफार्मर सिद्धार्थ इंडस्ट्रीज कम्पनी का लगाया गया था जिसे 20 जुलाई की रात्रि 7 बजे काम समाप्त कर सब घर चले गए। हॉस्पिटल कनिष्ठ अभियंता लेखराज सिंह परिहार जब 21 जुलाई को सुबह 09.45 बजे काम करने हास्पीटल आया और साईड में गया तो देखा कि ट्रांसफर्मर के साथ तोडफोड कर अंदर में लगे कापर वाईंडिंग स्टर्ड राड एवं आयल को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। 

वही कुछ दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ उमेश विश्वास ने सीएचसी पुराने भवन के ऑपरेशन थियेटर में लगे एसी के आउटर की चोरी का रिपोर्ट दर्ज करवाया है वही सीएचसी के हमर लैब में लगे एसी आउटर की दो बार चोरी हो चुकी है जिसमे अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

वही 17 जुलाई की रात प्रार्थी अमित कुमार कुर्रे अपने आईचर वाहन क्रमांक सीजी04 एन डबल्यू 3368 को राजिम रोड रामभरोसा ढाबा के सामने शिक्षक नगर में खड़ा कर अपने घर खुशबु नगर चला गया 18 जुलाई की सुबह 7 बजे काम मे जाने के लिये गाडी के पास पहुंचा तो देखा की आईचर वाहन में लगे 1 नग स्टेपनी टायर डीक्स को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है । पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

एक महीने में 6 से ज्यादा चोरी के केस दर्ज

जुलाई माह के शुरुआत में ही ग्राम आमनेर में वर्मी कंपोस्ट खाद की चोरी हुई थी साथ ही अभनपुर बस्ती में घर के बाहर रखे बाइक कर लिया गया था वही दीनदयाल कॉलोनी गातापार में बाइक चोरी का मामला सामने आया था और 5- 6 दिन पहले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर स्थित हमर लैब में एसी आउटर को चोरों ने पार कर दिया था और कुछ दिन पूर्व ही शिक्षक नगर के सामने खड़े वाहन से स्टेफनी में लगे टायर चोरी हुआ है ग्रामीणों एवम नगर के लोगो का कहना हैं क्षेत्र में चोरी की घटना में बढ़ोतरी हुई है।