केंद्री में पैसा मांगने को लेकर हुई मारपीट,एक व्यक्ति हुआ घायल

केंद्री में पैसा मांगने को लेकर हुई मारपीट,एक व्यक्ति हुआ घायल
फाईल फोटो

मोर अभनपुर

थाना क्षेत्र के ग्राम केन्द्री में पैसा वापस मांगने को लेकर मारपीट करने वाले 4 लोगो के विरुद्ध थाना में केस दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार राकेश सिन्हा द्वारा गांव के हीरालाल निर्मलकर को क्रियाक्रर्म के लिए पैसा दिया गया था उसी पैसे को मांगने के लिए राकेश सिन्हा हीरालाल निर्मलकर के पास गया हुआ था जहां कुछ कहासुनी होने कर झगडा विवाद हो गया जिस पर टंकेश्वर निर्मलकर द्वारा हाथ से से मारने पर एक दांत टुट गया, और खून आने लगा साथ ही हीरालाल निर्मलकर, तुषार निर्मलकर, व ओंकार निर्मलकर राकेश को गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किया गया।जिससे राकेश सिन्हा के सिर, दाहिना परै में चोंट लगी है। उक्त मामले को लेकर अभनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294,323,34 एवम 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।