अभनपुर में मामूली विवाद पर गोली चलने से एक युवक घायल।
मोर अभनपुर
राजधानी से सटे अभनपुर क्षेत्र में गोली चलने से सनसनी फैल गई। घटना राजिम रोड ग्राम हसदा-मानिकचौरी के मध्य की है जिसमे एक युवक घायल हो गया है। गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है व घायल को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
फोटो:- घायल युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अगस्त की दोपहर उड़ीसा निवासी विक्रमादित्य सिंहदेव अपनी चारपहिया थार गाड़ी में सवार होकर अपने परिवार के साथ उड़ीसा से रायपुर आ रहा था। इसी दरमियान ग्राम हसदा के पास उनकी गाड़ी को निखिल साहू द्वारा ओवरटेक किया गया। इस बात को लेकर दोनों व्यक्तियों में विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि विक्रमादित्य ने अपने पास रखी लाईसेंसी पिस्टल से निखिल साहू के जांघ पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद निखिल साहू घायल होकर जमीन पर गिर गए।
फोटो - आरोपी व्यक्ति
घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची । घटना के तत्काल बाद आरोपी रायपुर की निकल गया जिसे रायपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।