जामगांव आंगनबाड़ी में बच्चो को तौल कर मनाया गया वजन त्यौहार।

सुपरवाइजर वर्मा: समय समय पर बच्चो का वजन जांच जरूरी

जामगांव आंगनबाड़ी में बच्चो को तौल कर मनाया गया वजन त्यौहार।
वजन त्यौहार के दौरान उपस्थित बच्चे एवम गणमान्य लोग

मोर अभनपुर 

ग्राम पंचायत जामगांव के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पोषण की प्रगति का मापन करना है जिसमे 0 से 5 वर्ष के बच्चों, एनीमिक महिलाओं व किशोरी बालिकाओ का वजन किया गया।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रश्मि वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशनुसार प्रदेश भर में 1से 13 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं के शरीर मे तेजी से विकास के लिए माता का दुध एवम प्रोटीन युक्त आहार अत्यंत आवश्यक होता है साथ ही समय समय पर बच्चों का वजन कराना बहुत जरुरी है। उन्होने सभी से अपील करते कुपोषण को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेने की बात कही।

इस दौरान महिला बालविकास विभाग परियोजना मैडम श्री मति आशा तिवारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मालती साहू, श्याम साहू, तिलोक, कन्हैया लाल यादव, सुभाष चन्द्र सार्व, मनीष ध्रुव महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित रहें।