भटगांव (खोरपा) में हर घर हरियाली उत्सव मनाया गया।
गांव के गौठान, तालाब एवम बाड़ियो में लगाए गए सैकड़ों पौधें।
मोर अभनपुर
ग्राम भटगांव (खोरपा) में हर घर हरियाली अभियान के अंतर्गत गांव के गौठान, तालाब एवम बाड़ियो में लगभग 300 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर सरपंच अरुण धीवर एवम पंच महेश साहू ने कहा कि पेड़ पौधे की कमी से आक्सीजन की कमी होती चली जाएगी जिससे जीना दूभर हो जाएगा। ऐसे में पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।अगर पेड़ पौधे कम हो जाएंगे तो पक्षियों का आश्रय स्थल कम होता चला जाएगा। यही कारण है कि वनों की कटाई के चलते जीव-जंतु कम होते चले जाएंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए हर कदम उठाने की अपील की।
इस अवसर पर उपसरपंच छोटेलाल साहू, रोजगार सहायक उमेश चेलक सहित पंचगण एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।