खोरपा पारधी मोहल्ला में हुई दो पक्षों में मारपीट, थाने में दर्ज हुआ मामला

खोरपा पारधी मोहल्ला में हुई दो पक्षों में मारपीट, थाने में दर्ज हुआ मामला
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

थाना क्षेत्र के ग्राम खोरपा पारधी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला थाने में दर्ज हुआ है।

मामला भटगाँव निवासी मनीटंडन एवम पारधी पारा के नीलम पारधी के बीच का है। मनी टंडन ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जुलाई की रात 7 बजे मोटर सायकल से बाजार चौक खोरपा गया हुआ था तभी जशवंत साहू ने फोन कर पारधी मोहल्ला में बात करने के लिये बुलाया प्रार्थी के पारधी मोहल्ला पहुंचने पर जशवंत साहू, बिट्टू यादव सहित अन्य लोग अश्लील गाली देते जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात घुंसा से मारपीट किये जिससे मनी टंडन के सिर, पीठ में चोटें आई है।

वही दूसरी तरफ नीलम पारधी ने रिपोर्ट लिखवाया है कि 17 जुलाई की रात्रि करीब 7 बजे ग्राम भटगांव निवासी मनीराम टण्डन व उनके साथी गण पारधी मोहल्ला खोरपा में आकर चबुतरा में बैठकर शराब पी रहे थे को जिसे मोहल्लेवासी के द्वारा मना करने पर भी नही माने और मनी टंडन एवम उनके साथियो द्वारा गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का से प्रार्थी सहित उमेश पारधी, राजकुमारी, अमोला, संजय, सुरतिया, जशवंत साहू से मारपीट किया गया।

अभनपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 294,323,34 एवम 506 के तहत मामला दर्ज किया है।