लमकेनी में पति ने पत्नी से मारपीट कर किया घायल,थाना में रिपोर्ट दर्ज
मोर अभनपुर
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लमकेनी में घरेलू विवाद में पीड़ित पत्नी ने अपने पति,सास ससुर के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी अनुसार पीड़ित ग्राम लमकेनी की रहने वाली है 20 अप्रैल की शाम पीड़िता का पति महेन्द्र गायकवाड घर आकर जबरन चरित्र पर शंका कर गाली गलौच करने लगा मना करने अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते महेन्द्र गायकवाड, ससुर बालाराम गायकवाड एंव सास श्रीमति चंद्रिका गायकवाड तीनो ने हाथ मुक्का से तथा प्रार्थी के पति महेन्द्र गायकवाड लकडी के बत्ता से मारपीट किया है जिससे माथा, सिर, एंव बाया हाथ, बाया पैर के घुटना के पास चोंट लगी है।
अभनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।