सारखी में मामूली बात पर भाइयों के बीच मारपीट।
मोर अभनपुर
थाना अंतर्गत ग्राम सारखी में खाना नही खाने की मामूली बात को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को मार कर चोटिल करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर की रात प्रार्थी के छोटे भाई खिलेश को पिता द्वारा खाना खाने की बात कही लेकिन खिलेश ने खाने से मना कर दिया जिस पर पिता ने इंद्र कुमार खाना खाने कहने पर वह थाली को धोने के बाद किचन में गया खाना निकल रहा था कि तभी खिलेश साहू अश्लील गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देकर इंद्र कुमार के सिर के पीछे हिस्से में वार कर चोटिल कर दिया।
उक्त मामले की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी खिलेश के ऊपर धारा 294,323,506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।