मिनी मार्केट नवागांव में अवैध शराब बेचते महिला पर की गई कार्यवाही, पुलिस ने मौके पर 45 पौवा किया जब्त
आबकारी एक्ट 34(2) के तहत मामला दर्ज
मोर अभनपुर
राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव सेक्टर 28 में अवैध रूप से शराब बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया गया।
मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम नवागांव मिनी मार्केट के पीछे सेक्टर 28 में एक महिला द्वारा अपने घर के पास शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री रही है सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर सुरेश बारले के घर के पास पहुची जहां शराब खरीदने वाले कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गये वही मौके पर एक महिला को शराब रखकर बिक्री करते हुए पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रीमती कुंतीबाई बारले पति सुरेश बारले उम्र 55 वर्ष नवागांव सेक्टर 28 बताया और जिसके पास से एक नीले रंग के राजश्री पान मसाला प्रिंट थैला के अंदर में 45 पौवा देशी मंदिरा मशाला एवं पास मे रखे शराब बिक्री के रकम 950 रूपये जप्त किया गया।
आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज का विवेचना में लिया गया है।