चिन्मय दावड़ा ने प्रदेश सहित क्षेत्रवासियों को कबीर जयंती की दी बधाई
लोगो को संत कबीर द्वारा बताए मानवीय मूल्यों की अनुसरण करने की प्रेरणा लेनी चाहिए-श्री दावड़ा
मोर अभनपुर
चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने 4 जून को संत कबीरदास जयंती की प्रदेश सहित क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।
श्री दावड़ा ने अपने बधाई संदेश में संत कबीर को नमन करते उनके बताए गए मानवीय मूल्यों को अनुसरण करने की प्रेरणा लेने की बात कही उन्होंने बताया कि संत कबीर ने दोहे दोहों के माध्यम से प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया है उन्होंने समाज में फैले आडंबर एवं जात-पात का विरोध किया साथ ही सामाजिक कुरीतियों का जमकर विरोध किया। लोगों को सत्य, अहिंसा, करुणा, परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी । छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी संत कबीर के जीवन दर्शन का जन जीवन पर गहरी छाप है संत कबीर द्वारा बताए गए उपदेश हम सभी को सच्चाई की मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।