खट्टी में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, चिन्मय दावड़ा ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
आरंग की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा, फाइनल देखने उमड़े ग्रामीणजन
मोर अभनपुर
विकासखंड अभनपुर के ग्राम खट्टी में शिवधाम क्रीड़ा मंडल के नेतृत्व में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। श्री दावड़ा ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर शुभकामनाएं देते कहा कि कबड्डी का खेल हिम्मत और होशियारी का संगम है जिस तरह देश के युवाओं को उनके मानसिक विकास के लिए पढ़ाई आवश्यक है उसी तरह शारीरिक विकास और उनकी क्षमता को बनाए रखने के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। प्रतियोगिता में स्थान स्थान आरंग दूसरा बरोदा तीसरा भिलाई की टीम रही विजेता टीमों को नगद राशि सहित पुरस्कार के रुप में शील्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सरपंच खेमचंद निषाद, उपसरपंच रेखा बाई यादव, तोरण यादव, सरवन साहू, ईश्वर साहू, मेघराज साहू, गंगा राम साहू, संतु निषाद,लालाराम ध्रुव, रामचंद्र यादव, आकाश निषाद,अशोक निषाद एवम आयोजक समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।