श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ने धूम धाम से मनाया दिवाली त्योहार

लक्ष्मी मां की पूजा आराधना से हुई दावड़ा यूनिवर्सिटी में दिवाली की शुरुवात

श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ने धूम धाम से मनाया दिवाली त्योहार
श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ने धूम धाम से मनाया दिवाली त्योहार

दिवाली हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है और भारत में काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दीपावली भारत का गौरवशाली त्यौहार है और इसे रोशनी का त्यौहार भी कहा जाता है। आमतौर पर लोग शाम को मां लक्ष्मी की पूजा करके जश्न मनाते हैं। दिवाली की शाम आमतौर पर पटाखे जलाने और दोस्तों और परिवार के साथ पुनर्मिलन के साथ शुरू होती है और ऐसे ही एक परिवार श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी परिवार ने आज धूम धाम से मिलकर दिवाली का त्योहार मनाया सबसे पहले इस दिवाली की शुरुवात दीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की आराधना से हुई ,

फिर सभी एक दूसरे  गले मिलकर और मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा सर और श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चार्मी दावड़ा मैम ने सभी की दिवाली की शुभकामनाएं दी l 

इस खुशियों के अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन के राज्य प्रमुख विपिन श्रीवास्तव सर ,संजीवन सर , शाबीर सर ,दीपक सर,क्वालिटी हेड आशीष सर ,प्लेसमेंट हेड ओमकार साहू सर , एमआईएस हेड श्री धन्नू चंद्रवंशी सर,रिटेल ट्रेनर बुशरा मैम,मधु मैम, श्रेया मैम,कुलेश्वर साहू सर वीटीपी आईटी ट्रेनर चेलाराम सर ,दीपक साहू सर,छगन साहू सर,ओमप्रिया मैम, कृष्णा साहू सर एवं अन्य शामिल हुए l