माता रानी के दर्शन को पंडालों में पहुंचे चिन्मय दावड़ा

चंडी, बेलर और मोहंदी में स्थापित दुर्गा पंडालों में जाकर की पूजा अर्चना।

माता रानी के दर्शन को पंडालों में पहुंचे चिन्मय दावड़ा
चंडी माता मंदिर में दर्शन प्राप्त करते चिन्मय दावड़ा एवम अन्य जनप्रतिनिधि
माता रानी के दर्शन को पंडालों में पहुंचे चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर

चिन्मय फाऊंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने नवरात्रि के अंतिम दिन मंगलवार को अभनपुर अंचल के ख्याति प्राप्त मंदिर माता चंडी, बेलर एवम मोहंदी में स्थापित दुर्गा पंडालों में जाकर माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान धीवर समाज अध्यक्ष वेदव्यास तारक, जनपद प्रतिनिधि नरेंद्र निंबेकर, भेषराम तारक उपस्थित रहे।

श्री दावड़ा ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की साथ ही दुर्गा पंडाल में चल रहे सेवा भजन स्तुति में शामिल हुए।