तामासिवनी में माता का मुस्कुराता चेहरा बना आकर्षक का केंद्र

तामासिवनी में माता का मुस्कुराता चेहरा बना आकर्षक का केंद्र

मोर अभनपुर 

अंचल में नवरात्र पर्व की धूम है जगह जगह आकर्षण पंडाल एवम प्रतिमा स्थापित है वही तामासिवनी के मंडी चौक में स्थापित प्रतिमा का स्वरूप काफी चर्चा में है जिसे हँसते हुए बनाया गया है जिसकी भव्यता को आने जाने वाले लोग देखे बिना आगे नहीं जाते।

ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रतिमा को गांव के ही युवा रेत कलाकार हेमचन्द साहू द्वारा बनाया गया है।