नवा रायपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 3 दिसम्बर से प्रारंभ
महापुराण महोत्सव का 11 दिसंबर को प्रसादी भंडारा के साथ होगा समापन
मोर अभनपुर/नवा रायपुर
अटल नगर नया रायपुर सेक्टर 27 में श्री हनुमान कल्याण नाथ सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 3 से 11 दिसंबर तक किया जा रहा है। उक्त भागवत महापुराण महोत्सव में वृंदावन के भागवताचार्य हेरम्ब कृष्ण दीक्षित द्वारा कथा का रसपान कराया जायेगा।
महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव में परीक्षित जन्म ,सुखदेव जन्म, विदुर चरित्र, सती चरित्र ,ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र ,वारहवतार अवतार समुद्र मंथन राम जन्म कृष्ण जन्म उत्सव बाल लीला नामकरण पूतना वध चीरहरण गोवर्धन धारण छप्पन भोग कंस वध रुक्मणी विवाह सहित यात्राएं कथा दत्तात्राए कथा सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष के साथ 11 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ इस महोत्सव का समापन होगा
आयोजक समिति ने बताया कि कथा प्रारंभ दोपहर 3 बजे होगा जो शाम 7 बजे तक चलेगा आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में ज्ञान यज्ञ महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।