खोरपा में सावन से प्रारंभ रामायण पाठ का जन्माष्टमी पर विराम दिया गया।
मोर अभनपुर
ग्राम खोरपा प्रतिवर्ष के अनुसार सावन माह के प्रारंभ से मानसगान पाठ को जन्माष्टमी के अवसर पर विराम दिया गया।
मंडली के बुधारू साहु ने बताया कि पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन करते हुए हर वर्ष सावन मास के शुरुवात से गांव की समस्त रामायण मंडलियों द्वारा गांव के प्रमुख चौक चौराहों एवम मंदिरों में मानस पाठ किया जाता है जिसका आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर विश्राम कर गांव में सुख शांति एवम समृद्धि की कामना की गई।