जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली गईं।
जर्जर सड़क एवम धूल की गुब्बार से परेशान नगरवासी
मोर अभनपुर
अभनपुर की मुख्य सड़क के जर्जर हालत से परेशान नगरवासियों एवम व्यवसायी ने मंडी गेट से बस स्टैंड तक पैदल मार्च कर विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की। कुछ दिन पहले ही नगर के लोगो द्वारा एसडीएम अभनपुर को इस संबंध में ज्ञापन सौप कर अवगत कराया था। इस जनहित पदयात्रा को भाजपा अभनपुर ने भी समर्थन दिया और कई पदाधिकारी शामिल हुए।
लोगों का कहना है कि शहर से गुजरने वाली यह एकमात्र हाइवे जिसमे हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है साथ ही इस रोड में सैकड़ो व्हीआईपी व मंत्री विधायक आना जाना लगा रहता है लेकिन इतने बड़े गड्ढे नजर नहीं आ रहे है। दोपहिया वाहन चालक गड्ढो के कारण दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो रहे। वही विभाग द्वारा मार्ग को सही तरीके से दुरुस्त करने के बजाय बजरी मिट्टी डाल कर खानापूर्ति की जा रही है। सड़क की खस्ता हाल से लोग धूल मिट्टी और ट्रैफिक से परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग के जवाबदार अधिकारियों पर कार्यवाही कर उसे हटाया जाये और जर्जर सड़क को डामरीकरण किया जाए। प्रभावित नगरवासियों ने शासन प्रशासन को एक हफ्ते के अंदर रोड की मरम्मत नहीं होने की स्थिति में रोड जाम करने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर खेमराज कोसले, दिलीप अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, संचित तिवारी, गौरव शर्मा, वरुण राठी, लौटान गिलहरे, जनक खंडेलवाल, सागर साहु, दया गिलहरे, सागर बारले, बबला यादव, डॉक्टर एसएल चंद्रकार,सौरभ वर्मा, गोलू कुर्रे, होमेंद्र कुर्रे, रमेश तारक, वीरेंद्र साहु, फिरोज सेन सहित नगरवासी उपस्थित रहे।